Go Back

49+ Best Mohabbat Bhari Love Shayari in Hindi

प्यार को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका शायरी है। जब दिल की बातें शब्दों में ढलती हैं तो वो सीधा दिल तक पहुँच जाती हैं। यहाँ आपको मिलेंगी romantic love shayari, mohabbat shayari, और pyar bhari shayari जो आपके एहसासों को और भी गहराई से व्यक्त करेंगी।

चाहे आप अपने प्यार को याद कर रहे हों, किसी को मिस कर रहे हों या पहली मोहब्बत की धड़कनें महसूस कर रहे हों – ये Hindi love shayari, 2 line shayari, और true love shayari आपके दिल के जज़्बात को एक नई आवाज़ देंगी। हर शायरी रोमांस, मोहब्बत और दिल की गहराइयों से जुड़ी है, जिससे आप अपने रिश्ते को और भी खास बना सकते हैं।

तो आइए, इन heart touching love shayari पंक्तियों में डूब जाइए और अपनी मोहब्बत को सबसे प्यारे अंदाज़ में बयां कीजिए। चाहे आप Hindi Shayari Love खोज रहे हों या romantic love shayari in Hindi, यहाँ आपको हर एहसास के लिए बेहतरीन शायरी मिलेगी।

Love Shayari in Hindi: दिल छू लेने वाली मोहब्बत की शायरी

"थकी हारी सी इस ज़िंदगी की संजीवनी बूटी हो तुम !"

मोह्हबत में सिफ़ चार सितम .. दिल, दर्द, दवा, दुआ और फिर खेल ख़त्म !

"अर्ज किया है:-> "यूँ ना किसी के दिल से खेलो... "रिप्लाई नहीं देना तो मोबाइल बेचकर रेडियो ले लो..!!😄😂"

Mummy kehti hai pariyaan swarg mein rehti hai To cutie tum dharti par aayi ho Ya main swarg mein hu 🥰💖

उधार माँगा था मैंने उसकी आँखों का काजल, शर्त उसने भी रख दी शायरी हमारी आँखों पर ही हो...!

इस तरह ना करो बे-काबू अदाओं से मुझे जान, मैं जो करीब आया तो सांस भी नहीं लेने दूंगा...!

"Kaisa Dikhta Hu , Kaisa Lagta Hu , Kya Fark Padta Hai.😊" "Tere Bad Kisi Ko Aacha Lagna Bhi, Mujhe Aacha Nhi Lagta.💔"

"Meri nazar se kabhi khud ko dekhna Tum khud hi khud par fida ho jaoge."

एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास वरना अकेले में बैठकर कौन मुस्कुराता है..!!

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो, डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ...।।🥺🌸

नज़रे मिला कर तो देखो मोहब्बत की शाम जलाकर तो देखो.. दिल की दुनिया सजाकर तो देखो...! तुम्हे हो ना जाए, मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नज़रें मिलाकर तो देखो...!!

मेरी आँखों मे तेरा चेहरा पुराना हो गया, कभी तो मिल, तुझे देखे ज़माना हो गया...!

2 Line Love Shayari: छोटी सी पंक्तियों में गहरी मोहब्बत

Jo shakhs teri tasveer dekh kar mehak jaaye, Soch tere deedar se uska kya haal hoga. 🌹

Tum wo shakhs ho jo mujhe palbhar mein, Khush aur udaas karne ki taaqat rakhte ho!

कहाँ से लाई हो इतनी प्यारी आँखें, जब भी देखता हूँ बस खो जाता हूँ..!! 👏✨

Yeh sharaartein sirf aapke liye jaana Zamane ke liye toh hum shareef hain, Aur hum yuh hi aapki tareef nahi karte Yakeen kijiye aap kaabil-e-tareef hain..!!

काश तुम्हे पाने के लिए कोई चुनाव होता, मैं भाषण के साथ-साथ दंगा भी करवा देता !! 🌸💖

अगर ना होगी तुमसे शादी मेरी तो मैं खुद को एक काम दूँगा, गोद लूँगा एक प्यारी बच्ची को और उस बच्ची को मैं तेरा ही नाम दूँगा ! 😢💔❤️

कोई पूँछे तो बता देना, वो सिर्फ़ मेरे पर मरता हैं..!

Wo mera wajood hai aks thodi hai, Wo meri puri Qaa `ynat hai Ek shaq's thodi hai! ❤️🎀

"Taluk ko nibhao jra, dosti aage badhao jra...! Ab aa rahi hai uss bewafa ki yaad, ek cigarette ho to jalao jra."

एक तरफ़ा इश्क़ की ये सीख है, उनका दिख जाना भी एक भीख है। मैंने जब भी की उनसे इज़हार-ए-मोहब्बत, उसने कहा हम दोस्त ही ठीक है।

"Tujhe koi or chahe is baat se thoda jalta hu lekin, Guroor hai mujhe ke meri pasand per log marte hai."

जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, I pray to God. इसे खुश रखना बस..! ❤️

Romantic Love Shayari: इश्क़ का सबसे हसीन इज़हार

पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फर्क क्या है तुम खुश होकर मुस्कुराते हो और हम तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराते हैं..!

मैडम जी डर लगता है पर कह देता हूँ आपकी कमर कतई जहर है..!!

Tujhko apni rooh main utaar lu main Khudko teri Chahat main sawar lu main Nahi chahiye mujhe is duniya se kuch or Bus ek tu mil jaye to apni Zindagi guzaar lu main..!!

तुझको है बस हक़ ये, तू मुझको सताया कर, "पता है आज क्या हुआ " ये कह कर मुझे सब कुछ बताया कर..!!

Chupke se bheja tha ek gulab unkoo, 🌷💖 Khushbu ney sare sheher mein tamasha bna dia..🌸!!

फूल कभी दोबारा नहीं खिलता, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, मिलने को तो मिल जाते हैं हजारों मगर दिल से चाहने वाला बार-बार दोबारा नहीं मिलता~!! 💖

आँखें तरस गईं तुझे देखने को, काश तुझे उस 'दिन ज्यादा देख लिया होता..!!"

"Tum jab kahoge, hum tab milenge, Lekin ek shart par, na ghadi tum pehnoge, Na waqt hum dekhenge..."

में उसके लिए गुलाब लाया था उसने पहले ही पूछ लिया किसके लिए लाए हो मैंने कहा तुम भी गालिब कमाल करते हो खुद जवाब होकर सवाल करते हो....!

तू लाख भूला के देख मुझे, मैं फिर भी याद आऊँगा तू पानी पी पी के थक जाएगी मैं हिचकियां बन के सताऊँगा..!

"Kahate hai dil ki baat kisi ko Batai nhi jaati..., Par Dost to aaina hota hai aur Aaina se koi baat chhupai nhi jaati..!!"

चाहे तेरे शहर की, चाहे मेरे शहर की, ये रात एक ही है। चाहे देखूं तुझको, या देखूं चाँद को, बात एक ही है।

Sad Love Shayari: टूटे दिल की अधूरी दास्तान

आओ बैठो कभी किसी "इतवार" को, मैं वैसा हूँ नहीं, जैसा मिलता हूँ "सोमवार" को।

"Oodh Kar Dupatta Jab Aayi Woh Din Me Saamne.....!!🌸 Hamara Veham Tut Gaya Ki Chaand Sirf Raat Me Nikalta Hai."

"इंतज़ार का मज़ा तभी आता है, जब बात करने वाला व्यक्ति सिर्फ आपके लिए Online आता है।"

मैं सबको समझूँ ये वरदान मिला है, और मुझे कोई ना समझे ये श्राप मिला है।!!🌸

ठहर जाऊं मै तुम्हारी गलियों में मुझे देखकर तुम मुस्कुराओगी क्या..? चलो रुक भी गया तुम्हारे घर के सामने तो अंदर बुलाकर चाय पिलाओगी क्या..?

Pagal sa ladka hoon par dil se sachha hoon Thoda sa aawara hoon lekin jaisa hoon Aapka deewana hoon

Tere sath ko tarse, Teri baat ko tarse, Ye kaisa ishq raha humara, meri jaan Tere hokar bhi teri ek mulaqaat ko tarse.

जब कोई पसंद आ जाए तो, दूसरों से नहीं पूछते की वो कैसा है 💯

हम छूने को तो तुम्हारे हाथ को तरस रहे हैं, और दिल ख्वाहिश होंठों की कर बैठा है...!

"प्यार और मौत से डरता कौन है, प्यार तो हो जाता है इसे करता कौन है।" "हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान, पर पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है।।"

"Suna hai aaj kal tum muskurati Bahut ho, Dil karta hai le jau tumhe dinner pe Par suna hai tum khati bahut ho"

"मैं तुम्हारे घर आऊ तो, थोड़ी देर और रोकने के लिए बहाना बना लेना प्रीय... मैं ना ना कहूंगा, फिर भी तुम चाय बना लेना प्रीय..!!"

True Love Shayari: सच्चे प्यार की रूहानी महक

"Meri Mohabbat Ko Tum Kya Aazmaoge" "Jaan Se Jyada Kya Hi Mang Paaoge" "Meri Mohabbat To Sitaron Jesi Hai" "Kya Tum Un Sitaron Ko Gin Paaoge"...

सितारों से भरी हुई रातें पसंद है, दूर से सुनी उसकी बातें पसंद है। तारीफ के काबिल हैं उसके बाल भी पर, मुझे ज़्यादा उसकी आँखें पसंद हैं।।

रात भर तारीफ करते रहे आपकी चाँद से !! चाँद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया...!!...

राज़ दिल का दिल में छुपाते हैं वो, सामने आते ही नज़रें झुकाते हैं वो। बात करते नहीं या होती नहीं, पर शुक्र है जब भी मिलते हैं मुस्कुराते हैं वो।।...

She: "मैं नहीं रहूँगी तो तुम क्या करोगे?" Then I replied: "कि मोहब्बत की हथेली पर जुनून का जाम रख दूँगा, अगर बेटी हुई मेरे... तुम्हारा नाम रख दूँगा।"...

मोहब्बत की शाम जलाकर तो देख..!! दिल की दुनिया सजाकर तो देख..!! तुन्हे हो ना जाए, मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देख..!!!...

I love you jaan... Kya kahe kuch kaha nahi jata Dard mitha hai par saha nahi jata Pyar ho gaya is kadar aap se Aap ke bina raha nahi jata...!...

तेरा प्यार का नशा उतरता नहीं, तुझे आके मनाना पड़ेगा क्या। तेरा इश्क मेरी नज़रों से झलकता है, ज़माने को पता है, तुझे अलग से बताना पड़ेगा क्या?...

"Badnaam toh bahut hun is zamane mein, Tu bata tere sunne me konsa kissa aaya hai."...

Hum Tumhe Keh Na Sake Chalo Aaj Iqrar Karte Hai, Jisse Tum Roz Dekhte Ho Aaine Mein Usse Hum Bohoł Pyaar Karte Hai!!...

जब तेरे बारे में किताब लिखूंगा, मैं तेरे होठों को गुलाब लिखूंगा। लिखूंगा जब बे-ख़ुदी का सबब मैं तेरी आँखों को शराब लिखूंगा। होगा सवाल जन्नत का जब कहीं मैं तेरी बाहों को जवाब लिखूंगा। लिखूंगा तुझे रानी परियों की मैं खुद को फिर नवाब लिखूंगा।...

|| Yaad aayegi har roz magar tujhe aawaz nhi dunga, || Likhunga har shayari tere liye par tera naam nhi lunga ||...

प्यार एक एहसास है जिसे शब्दों में कहना आसान नहीं, लेकिन शायरी उस दिल की धड़कन को आवाज़ देती है। ये romantic love shayari और mohabbat shayari आपके रिश्ते में और भी गहराई लाएगी।

इन heart touching love shayari पंक्तियों के साथ अपने प्यार को और खास बनाएँ और हर जज़्बात को खूबसूरत अंदाज़ में साझा करें। ❤️

Recent Posts