प्यार का इज़हार शायरी से बेहतर और कोई नहीं कर सकता। यहाँ पढ़ें 20 Best Heart Touching Love Shayari और खूबसूरत हिंदी लव शायरी, जो आपके दिल की गहराइयों को छू लेंगी।
चाहे आप 2 line love shayari, sad love shayari या romantic love shayari in Hindi ढूँढ रहे हों, यह कलेक्शन आपके हर जज़्बात को अल्फ़ाज़ देगा और मोहब्बत को और भी खास बना देगा।
Heart Touching Love Shayari ❤️: दिल को छू लेने वाले अल्फ़ाज़
"इतनी रात को जागते हुए एहसास हुआ कि, अगर मोहब्बत ना कि होती तो हम भी आज सो गये होते।"
मोहब्बत की सज़ा बेमिसाल दी उसने, उदासी रहने की आदत डाल दी उसने, मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको, बातें ही बातों में बात टाल दी उसने।
मेरी बर्बादी पर कोई मलाल ना करना भूल जाना पर मेरा ख़याल ना करना हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल ना करना...!
मेरी आँखों ने पकड़ा है, उन्हे कई बार रंगे हाथ वो इश्क करना तो चाहते है, मगर घबराते बहुत है...!
Dekhne ko dil bahut be-karaar hai mohtarma! Tasveer mil sakti hai ya fir lagao gali ka chakkar..!!
एक गम रहेगा कि मुकम्मल मुलाक़ात न हुई तुमसे..!! एक सुकून रहेगा कि तुमसे कभी बात तो हुई थी..!!
"तेरे थोड़े से वक़्त के लिए, बोहोत सारा इंतज़ार करते हैं हम.!"
Tujhko Kya Maloom Kitna Talabgar Hoon Tera... Tu Unn Farishton Se Puchh Jo Meri Duaon Me Likhte Hai Naam Tera..
Ek baar nahi hazaar baar likhunga Har janam me tujhe apna pyaar likhunga, Tere gamo par toh haq sirf mera hai Par apni khushiyo ka pura hissedar tujhe likhunga.....!! 🧿🥺💖
मुलाकात पर तुम्हें गले लगाने का मन तो बहुत था, पर वक्त, हालात और जगह ने मुझे बस तुम्हें देखने भर की इजाजत दी।
Hindi Love Shayari 💞: मोहब्बत का सबसे खूबसूरत इज़हार
Mujhe maloom tha Ghalib woh mera ho nahi sakta, Magar dekho mujhe phir bhi mohabbat ho gayi usse.
Le raha tha mohabbat ki chadar ishq ke bazar mein... Bheed se awaz aai, Kafan bhi sath lete jana, Aksar yaar bewafa hote hain..!
"Khwab me tere hath pakad kar, Ghanto ghumta hun main.. Aur jaise hi khwab tutta hai, Sabse pehle aapne haat chumta hu main..!!"
जिसे पढ़ते-पढ़ते सारी उम्र बीत जाए वो, नायाब किताब हो तुम || इस मतलब की दुनिया मे, बेमतलब सा ख़्वाब हो तुम || झूठी मोहब्बत की दुनिया मे, मेरे दिल के सच्चे नवाब हो तुम || मेरे बेज़ुबान एहसासो का. जो कोई ना समझ सके वो जवाब हो तुम ||
कोई जख्म नहीं है लेकिन फिर भी दर्द का एहसास है लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उनके पास है....!
"Khali pade mere haath dekh lo, Koi nhi hai mere sath dekho, Maine Sari umar chaha jinko, Wo jate jate kah gye, Lo apni aukat dekh lo!!!" 💔
इंतजार है तेरा मगर तू आना मत अगर प्यार हो तो भी मुझे बताना मत मुझे सिर्फ तेरे ख्वाबों से मोहब्बत है तु मेरी हकीकत को पता लगाना मत....!
वो सो जाते हैं हमसे बात किये बगैर हमें नींद नहीं आती उनको याद किये बगैर ... अब शिकायत करू भी तो करूँ किस से हमने उन्हें चाहा भी तो उनकी इजाज़त के बगैर
फasıलों का फ़ैसला आसान नहीं होता, कौन कहता है दिल परेशान नहीं होता.. आँसू छिपे थे ख़ामोशी के पीछे, कौन कहता है दर्द का निशान नहीं होता..
"Jab usne Mujhe nazar andaz kiya tab Maine jana, Apni had mai rehna kitna jaruri hai."
2 Line Love Shayari in Hindi 😍: छोटी पंक्तियों में बड़ा एहसास
चेहरे से सुंदर लोग कुछ दिन सुंदर लगते है, व्यवहार से सुंदर लोग ताउम्र दिल में बस जाते है ! ❤️
नाम परिंदा रख देने से क्या कोई परिंदा हो जाता है, ज़िंदा ज़िंदा कह देने से क्या मुर्दा ज़िंदा हो जाता है। सीरत बदली ना आदत उसकी, ना बदला तौर फ़रेबी का, महज़ नज़र झुका लेने से क्या कोई शर्मिंदा हो जाता है।
एक तरफ़ दुनिया जिस्म की भूखी है, दूसरी तरफ़ मैंने उसे गौर से भी नहीं देखा ! 💔🌹💯
मर गयी मछली अपने ही पानी में कर लिया इश्क भरी जवानी में सोचा था निभाएंगे साथ मरते दम तक बेवफ़ा निकला महबूब मेरी कहानी में
होकर किसी और की तू मुझे खुश रहने का ज्ञान ना दे, तू अपने आशिक का ख्याल रख हमारे ऊपर ध्यान ना दे...
"हज़ारों बातें मिल कर एक राज़ बनता है, सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है। आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता, और हसीनाओं के मरने पर ताज बनता है।"
किमत तो वफ़ादारी की होती है, चेहरा तो तवायफ़ का भी सुंदर होता है..!!
"और पहली ही रिंग पर call उठा लेता हूँ।" "मुझे हर अंजान नम्बर उसी का लगता है..!!"
"Kisi ki biwi se pyar nahi kar raha hu mai, " Kisi ne mere pyar ko apni biwi bana liya"
"दिल ने हार मान ली तेरे सामने ये बात सही है, पर जिस कदर हमने चाहा तुझे, यकीन मान तू उतनी भी खूबसूरत नहीं है..."
Sad Love Shayari 💔: दर्द और जुदाई की सच्ची दास्तान
"Relatable ? Ajib Shaks Hai, Mujhse Baat Kare, Toh Lagta Hai Sirf Mera Hai ! Aur Na Kare To Lagta Jaise Janta Bhi Nahi :)"
करके इज़हार तू फिर ठोकर खाएगा, ख्याल रख अपना नहीं तो मर जाएगा। दिमाग से खेलने वाली वो समझदार लड़की, तू दिल से खेलता है हार जाएगा।।
"दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने, प्यार किसे कहते हैं वो नादान क्या जाने। हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का, कैसे बना था घोंसला वो तूफ़ान क्या जाने।।"
तुम समंदर किनारे अपने हाथ में पानी को उठाना..... जितना तुम उठा सको उतना तुम्हारी चाहत, और जो रह गया वो मेरी मोहब्बत।
"Isharo ko samajh jao tum mujhe jatana nahi aata," "Ishq toh bahut hai tumse magar batana nahi aata.."
कोई बिछड़ जाए अपना रंग दिखाकर मैं उसका गिला नहीं करता..!! मैं इतना कीमती तो नहीं फिर भी दोबारा मिला नहीं करता..!!
"कोशिश तो बहुत है मेरे प्यार में, लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं। अगर मिले खुदा तो मांग लूंगा उसको, पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।"
एक तरफ़ा इस्क की ये सीख है, उनका दिख जाना भी एक भीख है। मैंने जब भी की उनसे इज़हार-ए-मोहब्बत, उसने कहा हम दोस्त ही ठीक है।
"जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, वो हम ही से बेगाने हो गए। शायद उन्हें तलाश है अब नये प्यार की, क्यूंकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए।।"
"बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या" "इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या"
True Love Shayari in Hindi ❤❤❤: सच्चे रिश्तों की रूहानी झलक
अब नहीं चाहिये अपना पसंदीदा शख़्स, अब कोई ऐसा मिले, जो गले लगाकर कहे, की कैसे सहा तुमने ये सब..!
काश तुम्हें पाने के लिए कोई चुनाव होता, मैं भाषण के साथ-साथ दंगा भी करवा देता.. ❤️😊
"Bohot Roya Mere Paas Aa Kar Jab Usey Apni Ghalti Ka Ehsaas Huwa, Chup Hum Bhi Karwa Lete Janab Agar Humare Chere Pe Kafan Na Hota."
जानते हो फिर भी अंजन बनते हो, इस तरह हमें परेशान करते हो, पूछते हो हमें पसंद कौन है, जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो……
जो इस दुनिया 🌎 में नहीं मिलता , वो फिर कहाँ मिलता है जनाब ? येही सोच कर ऊपर वाले ने एक दुनिया बनाई है, जिसे कहते है ख़्वाब ! 😭❤️
पसंदीदा स्त्री का अचानक से चले जाना, पुरुष को मानसिक रोगी बना देता है! 💔
लोग कहते हैं अगर मोहब्बत न मिले तो उसे छोड़ देना चाहिए एक बात बता ओ मन्नत पूरी न हो तो भगवान बदल देते हो क्या..!!
"मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया! 'जिसपे मरते थे उसी ने भुला दिया, "उसकी याद में हम तो आंसू भी पीते है,, 'एक दिन उसने आंसू में भी जहर मिला दिया!!."
"लोग बदला हुआ सा कहते हैं मुझे अब टूटा हुआ पता रंग भी न बदले !"