2025 का सबसे बेहतरीन Love Shayari 😍 2 line | हिंदी में
"कितना 'बेईमान' है ये दिल, 'धड़क रहा' मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए...!!" 💞💕 प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं, बल्कि वो जज़्बात है जो दिल के सबसे करीब होता है। जब किसी की यादें सताने लगती हैं या दिल की बात कहने का मन करता है, तो प्यार भरी शायरी सबसे खूबसूरत जरिया बन जाती है। ❤️✨
2 Line Love Shayari in Hindi
"हम तुम्हें खोना नहीं चाहते और तुम्हारे अलावा किसी के होना नहीं चाहते..!!" 💕✨ प्यार जब सच्चा होता है, तो हर लफ्ज़ में उसकी गहराई महसूस होती है। 2 Line Love Shayari in Hindi उन अनकहे जज़्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है, जो दिल के बेहद करीब होते हैं। 💖😍 बस दो लाइनों में अपने प्यार की गहराई को महसूस करें और इसे अपने खास लोगों तक पहुँचाएं! ❤️📲
-
एक दिन की मुलाकात फ़िर महीनों की दूरी.. आदत तुम्हारी भी तनख्वाह सी हो गई है !!
-
स्त्री वो Subjecet हैं जिसे पुरुष जीवन भर पढ़े तो भी Passing marks se jyada number नहीं ला सकता...!
-
प्रेम का अर्थ राधा से पूछो, रुक्मिणी से पुछोगे तो अधिकार बताएगी..! जहर का स्वाद शिव से पूछो, मीरा से पूछोगे तो अमृत ही बताएगी...।
-
मिलने के बाद हर किसी को प्यार हो जाता है, मैंने तुमसे मिले बिना ही तुम्हें पसंद किया है...!
-
ना बेटा ना बेटी निहाल करेगी, बीवी से बनाकर रखो वहीं बुढ़ापे में ख्याल रखेगी.! . मेरी पत्नी मेरी हस्ती, उसी ने लिखवाया जबरजस्ती....!
-
Itni गहराई Se लिखूँगा Apne पन्नो Me तुम्हे, Ki पढ़ने Walo को Talab हो Jayegi तुम्हे Dekhne की....!
-
वो रूठ कर बोली, तुम्हें सब शिकायत मुझसे ही है, मैंने सर झुकाकर कह दिया, मुझे सब उम्मीदें भी तुमसे ही हैं...!
-
तुम मुझे तब भी अच्छे लगते हो, जब मुझे कुछ भी अच्छा नही लगता....!
-
तुम मेरे हो ये सोचकर मुझे इतनी खुशी मिलती है तो सोचो ना अगर तुम सच में मेरे हो जाओगे तो मेरा क्या हाल होगा..!!
-
मोहतरमा, मैं जानता हूं फिर भी पूछ रहा हूं, आईने में देख कर बताओ जरा मेरी पसंद कैसी है..!
-
सारी दुनिया की मुलाक़ातें एक तरफ़.. तेरे साथ बैठना, तुझे देखना एक तरफ़ !
-
मोहब्बत का कोई सबूत नहीं होता सामने देखते ही, धड़कन बढ़ जाए तो समझो मोहब्बत हो गयी है..!
-
सुकूँन ढूँढना कोनसी बड़ी बात है, बस तुम्हें याद ही तो करना हैं....!
-
सारी कायनात की दौलत कुछ भी नहीं है मेरे लिए, अगर मेरे हिस्से में तुम हो !!
-
जो भी करो शिद्दत से करो, प्यार महादेव सा इंतजार सती सा...!
-
आने वाले वक्त मे, सबके घर वाले राजी होगे... क्यो की उन्हे मोहब्बत के खोने का दर्द पता होगा...!!
-
मोहब्बत की अमानत है महबूब की तस्वीरे इश्क़ में इसे आशिक बरसों संभाल कर रखते हैं..!!
-
मोहब्बत मजबूर कर देती है वरना बहुत बार आखिरी बार बात की है मैंने उससे !
-
पसंदीदा शख्स से मिलने के लिए बोला गया झूठ.. प्रेम के अध्याय में एक पवित्र कर्म माना जाता है..!
-
हसते हुए लड़कों को पूरे जमाने ने देखा हैं, रोते हुए लड़कों को देखने का सौभाग्य केवल पसंदीदा स्त्रियों को ही मिला..!
Romantic Shayari
"मान की काफी दूर हो लेकिन दिल के सबसे पास हो तुम, सुबह की पहली और रात की आख़िरी याद हो तुम..!" 💕✨ जब प्यार गहरा होता है, तो दूरियां मायने नहीं रखतीं। Romantic Shayari उन एहसासों को बयां करने का सबसे हसीन तरीका है, जो दिल की गहराइयों में बस जाते हैं। 💖😍 अगर आप अपने प्यार को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो ये शायरियाँ आपके जज़्बातों को और भी खूबसूरत बना देंगी! ❤️💫
-
वो स्त्री भी जो .. कोई श्रृंगार करती नही कभी.. प्रेम में पड़ने पर तुमसे झुमका मांगती है...!
-
"अपनी पसंदीदा स्त्री को खो कर अपनी बेटीको उसका नाम दे देना" एक मर्द के मोहब्बत को मुकम्मल करता है।
-
दस हजार पत्नियां भी मिलकर भी एक प्रेमिका की बराबरी नहीं कर सकतीं,, प्रेमिका एक प्राकृतिक रिश्ता है.. जबकि पत्नी एक सामाजिक.....!
-
बीबी इतनी भी सुन्दर नहीं होनी चाहिए कि सारी उम्र पहरेदारी में निकल जायें !!
-
लक्ष्मी है वो उसके पैर छूने में शर्म कैसी..? उससे लड़ना अपनी जगह.. उससे प्रेम अपनी जगह .. उसका सम्मान अपनी जगह....
-
कैसे छोड़ दूं उनसे मोहब्बत करना .. वो किस्मत में ना सही INSTAGRAME पर तो हैं ना !!
-
आने वाले समय में सब के माँ-पापा राजी होंगे, क्यूंकि उनको पता होगा, पसंदीदा शक्स ना मिलने पर कैसा लगता है!!
-
कहीं जाने के लिए पापा की इजाज़त से लेकर, पापा से मिलने जाने की इजाज़त तक का सफर सिर्फ़ स्त्री के हिस्से आया है ||
-
पसंद की शादी जरूर करो ये आपका हक है लेकिन इसकी कीमत माँ बाप की इज़्ज़त ना हो क्योंकि हर पति के लिए उसकी बीवी रानी नहीं होती लेकिन हर माँ बाप के लिए उनकी बेटी राजकुमारी जरूर होती है।
-
बेहिसाब बाते हो मगर लगाव ना हो ये तो ऐसा लगता है जैसे जिस्म पर खंजर भी चले और कोई घाव ना हो...!
-
घर से निकल कर वापिस सुरक्षित घर लौटना भगवान का.. ऐसा आशीर्वाद है जिसे लोग आकते नहीं !!
-
माँ से पूछकर अगर बीबी के लिए कुछ करना... पड़े तो उस मर्द को शादी ही नहीं करनी चाहिए...!!
-
प्रेम में पुरुष कभी पुरुष रहा ही नहीं, वो स्त्री की छाती से चिपककर सदैव शिशु बना रहा..!
-
दिन के थके हारे पुरुष हर शाम तलाशते है सुकून दर बदर एक वो जो प्रेमिका पूछ ले हाल उनका तो वो चैन से सो जाया करते है....!
-
जिस व्यक्ति से मेरा लगाव जुड़ा हो उसका मेरे प्रति जरा सा भी, बदलाव मुझे असीम दुख और मानसिक तनाव दे जाता है...!
-
महकता रहेगा मेरा प्रेम सदैव तुम्हारे मन के भीतर..! तुम्हारे ना चाहने पर भी हम तुम्हें याद आया करेंगें...!
-
तुमसे मिलना मेरी क़िस्मत थी ... और तुम पर ठहराना मेरा प्रेम !
-
बदनाम कर देता है समाज love marriage को, और सम्मान देता है उन्हें जो 4, 5 afair करके arrange marriage कर लेते हैं...!
-
क्या करे... रंग भी उसी का चढ गया है.. जिसने अभी तक संग होली नहीं खेली....!
-
हृदय से प्रेमिका, व्यवहार से माँ और शृंगार से अर्धांगिनी हो तुम, मेरी जीवन में माँ के बाद एकमात्र महत्वपूर्ण स्त्री हो तुम...!
Love Shayari😍 2 Line
"इस कदर रोए हम उनकी छाती से लिपटकर, वो खुद बोली दबा लो अब ज्यादा नाटक मत करो..!" 😂💕 प्यार में मासूमियत और शरारत दोनों होती हैं, और यही इसे खास बनाती है। Love Shayari😍 2 Line में बस चंद शब्दों में वो गहराई होती है, जो दिल तक सीधे उतर जाती है। 💖😍 कभी रोमांस, कभी मज़ाक, तो कभी गहरा एहसास – इन शायरियों में प्यार के हर रंग मिलेंगे, जो आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत बना देंगे! ❤️✨
-
लड़कों को नहीं आता आपस में प्रेम जाहिर करना, "तू नहीं जाएगा तो मैं भी नहीं जाऊंगा" उनकी प्रेम की भाषा है....!
-
मोहब्बत करनी हैं फिर से करनी हैं बार बार करनी हैं, हजार बार करनी हैं लेकिन सिर्फ तुमसें हीं करनी हैं...!
-
अगर इंतज़ार करना इश्क़ है... तो फिर आख़िरी साँस भी तुम्हारे हवाले !!
-
एक स्त्री, एक पत्नी और एक माँ की उम्र बढ़ सकती है, पर एक प्रेमी की आँखों मे बसी उसकी प्रेमिका सदैव उसी उम्र की रहती है...!
-
हे देवी आजकल आपका कोई संदेश नहीं आ रहा है .. आपके जीवन में किसी देवता ने प्रवेश तो नही ले लिया !!
-
तुम आखरी मोहब्बत हो मेरी, इसके बाद जो भी होगी मजबूरी होगी..!!
-
कभी कभी पीठ पर पड़ी नाखूनों कि खरोचें और गर्दन मैं गड़े दांतों के निशान हेय दृष्टि के नही प्रेम के भी सबुत होते है...!
-
किसी और की थाली में ना परोसी जाऊ तू इस तरह झूठा कर दे मुझे ।।
-
पुरुष सुकून से सो पाया, जब स्त्री की छाँव मिली उसे, स्त्री समझ नहीं सकी, की पुरुष नींद का नहीं, सुकून का भूखा है।